2 केजी एक सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चतरा। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हंटरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक तस्कर को 2 केजी एक सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि जिले के सभी थानों द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग जगह वाहन चेकिंग एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसी निमीत पुलिस द्वारा हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य सड़क बलुरी मोड़ के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी क्रम में लक्ष्मी साव पिता स्वर्गीय रामनंदन साव ग्राम औरु थाना हंटरगंज को 2 किलो एक सौ ग्राम अवैध गांजा व एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछ-ताछ में बताया कि देहात से अवैध गांजा खरीद कर बेचने का काम करता था। इस सम्बंध में हंटरगंज थाना में कांड 30/23 दर्ज की गई। छापामारी दल में थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, एसआई शिवजी प्रसाद, अंचला अधिकारी मिथलेश कुमार, एएसआई सुनील कुमार दुबे, आईआरबी सेट तथा थाना शस्त्र बल के जवान शामिल थे।





















Total Users : 785421
Total views : 2478875