झारखण्ड /गुमला– दीपावली पर्व पर गुमला-शहर दीपक की रौशनी से जगमगा उठा शहर घर-घर में सुख और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी पूजा पर लोगों ने पारंपारिक विधी से अपने घरों में मां लक्ष्मी गणेश जी महाराज के साथ ही कुबेर जी की भी पूजा अर्चना करते हुए अपने सुख समृद्धि और शांति की अराधना करते हुए अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूर्ण हो भव्य तरीके से सभी लोगों ने मां लक्ष्मी पूजा पर अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर घरों के बाहर में भी दीपक जलाएं और खुशहाली का पर्व मनाया गया वहीं खासकर बच्चों को लेकर चले तो बम पटाखे की खरीदारी में एवं मिठाइयां के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे थे वहीं लक्ष्मी पूजा पर देवी मंडप में हर साल की भांति मां लक्ष्मी पूजा पंडाल का भव्य आयोजन किया गया था और इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी को पूजा पंडालों में दीपक जलाएं एवं अपनी मुराद पूरी हो मनोकामनाएं मांगी। यहां बताते चलें कि दीपावली पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और दीपावली की खुशी में एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश देते हुए पकवान एवं मिठाइयां मिलजुलकर बांटने का रिवाज चला आ रहा है वहीं इस मौके पर खासकर युवाओं को लेकर चले तो आतिशबाजी का लुक उठाने में पीछे नहीं थे गुमला में करीब एक करोड रुपए का बम पटाखों की बिक्री का आकलन लिया गया है वही बताते चलें कि इस बार जुआ का जो भीड़ सड़कों के किनारो पर दिखाई देता था वह नदारत था कारण था पुलिस की चौकसी और पिछले दिनों जुआ के अड्डे पर पुलिस की छापामारी और जुआरियों को सलाखों के पीछे भेजा गया था इसका परिणाम इस बार देख रहा था कि जुआरियों को इस दीपावली में लोग छुप कर खेलने में ही अपनी भलाई नजर आ रही थी।