झारखण्ड /गुमला–दीपावली के दूसरे दिन सुबह से ही गुमला में घने कोहरे से दस बजे तक जहां मौसम सुहावना बना हुआ था वहीं दिन में भी लोगों को दुपहिया वाहन से लेकर बड़े वाहनों को लाइट बत्ती चालू कर सफर करने पड़े यहां बताते चलें कि कोहरों से शहर ढक गया था और स्टेडियम में भी आसपास कोई अहले सुबह खेल-कूद करने वाले एवं फिटनेस को लेकर मोर्निंंग में पैदल चलने वाले लोगों ने इस नजारे को देखकर चर्चा करते हुए नजर आए कि आज गुमला-जो पहाड़ियों और जंगलों के बीच बसा हुआ है बिल्कुल शिमला की वादियों की तरह नजर आ रहा है वहीं बच्चे भी इस मौसम में साइक्लिंग का लुत्फ उठा रहे थे। यहां बताते चलें कि इसके साथ ही ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं और गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ेगी वहीं बताते चलें कि ठंड को देखते हुए अब सड़कों के किनारे एवं रात्रि में जहां तहां अपना आशियाना बना कर विक्षिप्त लोगों को बचाने के लिए अब नगर परिषद एवं जिला प्रशासन को अलाव की व्यवस्था शुरू कर देने की जरूरत महसूस हो रही है ताकि ठंड से किसी की मौत वैसे लोगों की ना हो।