झारखण्ड/गुमला- बदरी गांव में आयोजित कार्तिक उरांव जतरा खेलकूद कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आगामी 17 नवंबर के आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार को दिन के 1:30 अभियान एसपी मनीष कुमार सार्जेंट मेजर अभिमन्यु यादव थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी बदरी गांव पहुच कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस क्रम में एएसपी मनीष कुमार व सार्जेंट मेजर अभिमन्यु यादब ने कार्यक्रम स्थल व अन्य कई रूट का जायजा लिया ।साथ ही आयोजक समिति को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।इस क्रम में घाघरा मुख्य पथ से बदरी कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले रूट की भी विस्तृत जानकारी ली और रुट लाइन भी देखा। ताकि सुरक्षा के मद्देनजर पूरी मुकम्मल व्यवस्था हो सके। इसके पूर्व गुमला लोहरदगा बॉर्डर स्थल का भी निरीक्षण किया गया।बता दे कि आगामी 17 नवंबर को बदरी में होने वाले कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन समेत सांसद राज्यसभा सांसद व कई नेता शामिल होंगे जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर उपस्थित लोगों में कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व जिला परिषद सदस्य तिम्बू उराव, सौरव कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।