लोहरदगा मे एसपी हारिश बिन जमां के निर्देशानुसार चलाया गया हेलमेट जागरूकता अभियान
लोहरदगा। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां के निर्देशानुसार जिले के बाबा मठ के पास ट्रैफिक प्रभारी सुजीत कुमार ने सुरक्षा अभियान को देखते हुए बिना हेलमेट के बाइक चालक को रोक कर फ़ाईन काटा गया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम कायदों की जानकारी देकर जागरूकता किया गया। कहा गया कि घर से दो पहिया वाहन लेकर निकले तो हेलमेट लगा कर निकले। बिना हेलमेट चलने के कारण आए दिन जिला मे दुर्घटना होती रहती है। बिना हेलमेट के दुर्घटना होने पर जान जाने की संभावना अधिक से अधिक होती है। हेलमेट लगाना बहुत जरुरी है। हेलमेट पुलिस से बचने के लिए न लगाएं बल्कि स्वयं अपनी सुरक्षा व अपने परिवार के लिए लगाए। सड़क सुरक्षा के नियम का अनुपालन करें। शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। मौके पर अमरेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।