शहीद ए आजम भगत सिंह बिग्रेड जन सेवा समिति गठित

0
125

शहीद ए आजम भगत सिंह बिग्रेड जन सेवा समिति गठित

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के युवाओं ने जन-हित व समाजीक कार्यों के लिए शहीद ए आजम भगत सिंह बिग्रेड जनसेवा समिति का गठन किया। समिति गठन को लेकर कदगांवाकला पैक्स अध्यक्ष सुबोध सिंह के आवास पर प्रखंड के युवकों ने बैठक किया। बैठक में जन हीत सेवा के लिए योजना बनाते हुए गांव-गांव व घर-घर पहुंच कर छोटी-बड़ी समस्या के निदान में हाथ बटाने एवं सेवा ही लक्ष्य के तहत बुजुर्गाे की सेवा करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।बैठक में मुख्य रूप से कदगावांकला पूर्व मुखिया प्रत्याशी आलोक रंजन सिंह, निवास सिंह, सुबोध सिंह, संदीप सिंह, नीरज कुमार, पिंकु कुमार, अंशराज सिंह, मुरारी सिंह, प्रभात सिंह, प्रमोद सिंह, संदीप सिंह, ललन सिंह, छोटू सिंह, अनुपम सिंह, शिव कुमार सिंह, कुबेर सिंह, बिरेंद्र चंद्रवंशी समेत कई युवक मौजूद थे।