चित्रगुप्त पूजा मानने को लेकर चित्रांश परिवार ने की बैठक, लिया कई निर्णय

0
107

चित्रगुप्त पूजा मानने को लेकर चित्रांश परिवार ने की बैठक, लिया कई निर्णय

मयूरहंड(चतरा)। सोमवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना शिवमन्दिर प्रांगण में चित्रगुप्त पूजा को लेकर चित्रांश परिवार द्वारा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अनंत कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया की चित्रांश परिवार द्वारा पूरी नेम निष्ठा, आस्था के साथ धूमधाम से पूजा की जाएगी। मौजूद ग्रामीणों ने निर्णय का स्वागत किया। पूजा के रात्रि में चित्रांश परिवार का सामूहिक भोजन का आयोजन समिति द्वारा किए जाने की बात कही गई। मौके पर कांग्रेस महासचिव शशि प्रमोद लाल, मिथलेश प्रसाद सिन्हा, संतोष कुमार सिन्हा, उदय कुमार सिंह, रामजिवन प्रसाद, अरविंद कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।