राज्य के श्रम मंत्री ने करोड़ो की योजनाओं का किया शिलान्यास, जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण
कुंदा (चतरा)। राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर सुदरवर्ती प्रखंड कुंदा पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने डीएमएफटी मद से स्वीकृत करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर मौजूद थे। मंत्री ने कुंदा वन परिसर से खैरा तक पीसीसी पथ निर्माण, मेदवाडीह में माडर से हरिजन टोला तक पीसीसी पथ निर्माण समेत कई स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास किया। तत्पश्चात मंत्री ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मंत्री ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा की क्षेत्र के समुचित विकास व जरूरतमंदों को सहयोग करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जरूरत के हिसाब से नई-नई योजनाओं का चयन कर धीरे-धीरे क्षेत्र को विकास की ओर अग्रेषित किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा की जल्द सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों को सरकार साइकिल खरीदने के लिए उनके खाते में राशि भेजेगी। ताकी उन्हें विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई बाधा ना उत्पन्न हो। वही मंत्री ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की क्षेत्र में जरूरत व प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर विकास में गति दें। उसके उपरान्त श्रम मंत्री दिवंगत रॉकी वर्मा के पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया व मौके पर पुलिस को निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, कुंदा सांसद प्रतिनिधी जितेंद्र यादव, इंजीनियर धनंजय ओझा, राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, ब्रहमदेव भोक्ता, मुखिया मनोज साहू, मंत्री प्रतिनिधि नगीना भोक्ता, राजद नेता नागेंद्र यादव, जयराम भारती समेत, संवेदक अरविंद यादव, सुधीर यादव, चन्द्रिका यादव आदि उपस्थित थे।