शिवपुर- कठौतिया रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने की गोलीबारी, एक घायल

0
256

शिवपुर- कठौतिया रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने की गोलीबारी, एक घायल

टंडवा (चतरा)। सोमवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंर्तगत शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन निर्माण कार्य कर रही मिलेनियम कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। इस दौरान कंपनी के सर्वेयर अमित झा को एक गोली हांथ में लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक स्पलेंडर बाइक में सवार होकर आए अपराधियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं कंपनी के कामगारों ने बताया कि अपराधियों ने रक्सी गांव में निर्माणाधीन ब्रिज संख्या 99 के समीप कंपनी की गाड़ी में सवार अधिकारियों को टारगेट कर फायरिंग किया। वहीं घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर खोखा को बरामद करते हुवे समुचित अनुसंधान शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द हीं अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।