वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद तुलस्यान के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रृद्धांजलि

0
82

वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद तुलस्यान के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रृद्धांजलि

सिमरिया( चतरा)। जिले के वरिष्ट पत्रकार रामप्रसाद तुलस्यान का असमय निधन रविवार को हो गया। उनके निधन पर सिमरिया प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सिंह ने कहा कि दिवंगत जिले में पत्रकार जगत के लिए एक युग पुरुष के जैसे थे। इनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिले के पत्रकारों ने पत्रकारिता की गुर सीखी है। उन्होंने आगे कहा कि वे बहुत की कॉपरेटिव इंसान थे। सबों की समस्याओं को सुनना और उसका समाधान करना उनकी विशेषता थी। इस दौरान सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में पत्रकार शिव कुमार सिंह, धर्मेंद्र पाठक, महेंद्र यादव, मोकिम अंसारी, विष्णु कुमार, शैलेश कुमार, सुबोध कुमार शर्मा, अशोक कुमार, राहुल कुमार, मो. अरबाज सहित अन्य शामिल थे। दिवंगत लंबे समय से बीमार चल रहे थे।