नाबालिग युवती ने यौन शोषण का दर्ज कराया मामला…

0
684

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हाजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र की एक नाबालिग युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़िता ने लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना में दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया है की ग्राम सलैया निवासी नरेश कुमार पिता सहदेव प्रसाद ने उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया है। आगे बताया गया है कि नरेश से उसकी पिछले छह माह पूर्व मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। जिसके बाद वह शादी कर लेने की बात शैन शोषण किया। पिछले 5 नवंबर की रात को नरेश मुझे मिलने गांव आया था और टूटे हुए स्कूल में दोनो साथ में थे की इसी बीच हमारे चाचा वहां आ गये और हम दोनों को एक साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।