*37 वॉ राष्ट्रीय खेल के लिए स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के चयनित दो हैंडबॉल खिलाड़ियों को गर्मजोशी के साथ उत्साहवर्धन करते हुए गोवा रवाना किया गया*

0
112

झारखण्ड/गुमला– यह गुमला जिला के लिए ऐतिहासिक छन है जो गुमला जिला से किसी खेल से पहली बार खिलाडी राष्ट्रीय गेम के लिए झरखंण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक एवं झारखंड हैंडबॉल फेडरेशन के सह सचिव सैयद जुन्नु रैन ने कहा 4 नवम्बर से 10 नवम्बर तक गोवा मे 37 वॉ राष्ट्रीय गेम आयोजित ही जिसमे झारखंड राज्य और गुमला जिला से स्पोर्ट्स अकादमी के 2 खिलाडी का चयन हुआ है जिसमे विक्रम राज ठाकुर और अनिष साहू का चयन किया गया है। दोनो खिलाडी को टॉवर चौक से जमशेदपुर के लिए रवाना किया गया साथ ही मे झारखंड हैंडबॉल टीम के अभिभावक और कोच के रूप मे खुर्शीद खान और फिरोज खान के नेतृत्व मे झारखंड हैंडबॉल टीम अपना दमखम दिखाएगी । गुमला से दोनो खिलाडी को रवाना करने के लिए गुमला के सभी खिलड़ियों और समाजसेवी के उत्साह दिखा साथ ही जाने से पूर्व सभी खिलाडी गुमला जिला के अनुमंडल पधाधिकारी राजीव रंजन एवं एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल पुलिस निरक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार एएसआई सगिर आलम ने खिलाडियों को उत्साह पूर्वक बधाई दे कर माला पहना और मिठाई खिला कर विदाई दिया मौके पर मांगू जी सीनियर खिलाडी मे विकाश साहू, दीपक कुमार, रवि गुप्ता, अरिब अब्दीन, तौफीक, सद्दाम, शशांक, संतोष, आलोक, दिवाकर, आकाश आदि कई खिलाडी उपस्थित थे।