* 37 वीं राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2023 हैंडबॉल टीम में गुमला के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन – सैयद जुन्नू रैन स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला* * बुधवार को टॉवर चौक से गर्मजोशी के साथ लोग करेंगे गोवा रवाना दोनों हैंडबॉल खिलाड़ियों को*

0
140

झारखण्ड/गुमला- बीते दिनों दिनाँक 30 अक्टूबर को टाटा में आयोजित कर 37 th राष्ट्रीय खेल-कूद गोवा जो गोवा के लिए 2023 हैंडबॉल के लिये चयन प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें गुमला जिला के स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के दो खिलाडियों (नाम- विक्रम राज ठाकुर और अनिष् साहु) का चयन किया गया हैं। जो गोवा 2023 खेलकूद प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों होनहार हैंडबॉल खिलाड़ियों को कल एक अक्टूबर दिन बुधवार (2 बजे) दोनों खिलाडियों को टॉवर चौक से गुमला जिला के वरिय प्रशासनिक अधिकारियों पदाधिकारियों से आशीर्वाद लेने के बाद रवाना किया जायेगा। अत: गुमला जिला के खेल प्रेमियो से‌ स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ गुमला के सैयद जुन्नू रैन ने आशा की है कि वे टॉवर चौक में आकर खिलाड़ियों को विदाई देकर इनके मनोबल को मजबूत करेंगे जिससे की वे अपने राज्य का नाम रौशन करे। साथ ही साथ स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक सैयद ज़ुन्नू रैन, हाफिज उर रहमान और डाक्टर ई एच रहमान ने खेल नगरी से और प्रतिभा निखरें आम लोगों को इस मौके पर आमंत्रित किया है।