झारखण्ड/गुमला- पूरे देश में आज धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 148वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देशभर में आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में आज डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में एकता दौड़ आयोजित किया गया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहु ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस “विविधता में एकता” की भावना को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है. सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में भारत सरकार द्वारा 2014 में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की गई थी. रन फॉर यूनिटी में कक्षा नवम् एवं एकादश के लगभग छह सौ विद्यार्थियों भाग लिया. इसके पूर्व वंदना सभा मैं शिक्षिका संजुक्ता खटुआ ने विद्यार्थियों को एकता शपथ दिलायी जिसमें लगभग दो हज़ार विद्यार्थियों ने एकता शपथ ली.