
दिवंगत सच्चिदानंद सिंह के अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़
इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के कोनी पंचायत अंतर्गत कुम्हारी गांव निवासी सुनील सिंह के भाई सच्चिदानंद सिंह की मौत बैंगलोर में इलाज के दौरान हो गई। दिवंगत सिंह समाज के रीढ थे। हर किसी के मदद के लिए सदैव आगे रहते थे। इनकी मौत से बुंदेल समझ को अपूरणीय क्षति हुई है। यही वजह रहा की दिवंगत के अंतिम दर्शन करने व श्रद्धांजलि देने हर समाज से सैकड़ों लोग गोलकाबर चौक पहुंचे। गोलकाबर में सकडो लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, श्याम सिंह, अलख देव सिंह, शिव कुमार सिंह, भोला सिंह, सुजीत भारती, रामवधार राम, सुधीर राय, रंजय भारती समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। अंतिम संस्कार बुधवार सुबह 9 बजे मुहाने घाट पर किया जाएगा।