ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक पर लगाये झूठे वादे करने का आरोप, व्यक्त की गई नाराज़गी

0
389

ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक पर लगाये झूठे वादे करने का आरोप, व्यक्त की गई नाराज़गी

टंडवा (चतरा)। मंगलवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सनहा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती हर्षाेल्लास से मनाई गई। जहां प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दूसरी ओर ग्रामीण अशोक महतो ने वर्ष 2020 में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे स्थानीय बीजेपी विधायक किसुन कुमार दास द्वारा लौह पुरुष का भव्य प्रतिमा बनाने तथा पटेल मैदान के समतलीकरण कराने की घोषणा को महज सब्जबाग बताते हुवे खेद व्यक्त किया। साथ ही विधायक पर झूठे वादे करने के भी आरोप लगाये गये। जिसपर मौजूद लोगों ने भी नाराज़गी व्यक्त किया। वहीं राजेश महतो ने कहा कि वक्त आने पर इस छलावे का ग्रामीण भी जरुर जबाब देंगे। पिछले छरू वर्षों से सरदार पटेल की भव्य जयंती का आयोजन लगातार होते आ रहा है। मौके पर सहायक अध्यापक सुमन भारतीय, रोहन महतो, नितेश अंबानी, धर्मनाथ महतो, बिजली महतो, मुनेश्वर महतो, प्रकाश महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।