बीडीओ ने साप्ताहिक बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा, संबंधितों को दिए कई दिशा निर्देश
प्रतापपुर (चतरा)। मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय दास की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों से जानकारी ली। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को अपने जिम्मेदारियों को पूरा करने का मौका, साथ ही लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। बीडीओ ने मनरेगा से क्रियान्वित योजना, प्रधानमंत्री आवास, बाबा साहेब अम्बेडकर आवास योजना, बागवानी, सभी प्रकार के पेंशनों तथा पंद्रहवें वित्त से संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर संबंधित पंचायत के मुखिया व कर्मियों के साथ चर्चा की। बीडीओ ने सभी प्रकार योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया। बैठक में सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जेई, आवास समन्वयक तथा कंप्यूटर आपरेटर सहित सभी कर्मी मौजूद थे। बैठक में सभी बीएलओ सुपरवाइजर समेत संबंधित कर्मियों को भी निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में ध्यान दें। नए मतदाता किसी भी प्रकार से छूटना नहीं चाहिए। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरी हो रही है उनका ऑनलाइन पंजीकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें वोट डालने में कोई परेशानी न हो।