
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में सिमरिया-टंडवा रोड स्थित मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय में सार्ट सर्किट से आग लग गई और दुकान में रखें लगभग 25 लाख रुपये के कपड़ा जलकर राख हो गये। पुलिस एवं दुकानदारों की त्परता के कारण कई दुकान आग की चपेट में आने से बच गये। दुकानदार प्रियरंजन कुमार के अनुसार शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर के घर चले गए थे। शनिवार की अहले सुबह 4 बजे सिंहवाहिनी बस छोड़ने आए। बस एजेंट मोहम्मद ऐनुल हक की नजर दुकान से निकल रहे धुंवे पर पड़ी। तो इसकी सूचना उन्होंने तुरंत सिमरिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रशुन और मकान मालिक ज्ञान रंजन को दिया। सूचना मिलते हि थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दुकान में रखे सारे कपडे जलकर राख हो गये थे। लोगों के अनुसार दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग लगने के कारन दुकानदार को 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया। इस संबंध में दुकानदार ने सिमरिया थाना में इसकी लिखित सूचना दी है।