अयोध्या धाम में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में एएनएम ने लिया भाग

0
140

अयोध्या धाम में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में एएनएम ने लिया भाग

मयूरहंड(चतरा)। इटखोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम सुशीला कुमारी ने अयोध्या धाम में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भाग लिया। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्रीराम की पौड़ी, अयोध्या धाम में कवि सम्मेलन का आयोजन की गई थी। जिसमें देश भर के कवि शामिल हुए। एएनएम ने कविता के माध्यम से युवाओं में बढ रहे आत्महत्या पर प्रकाश डाला, जिसे देश भर से आए कवियों ने सराहना किया। इससे पूर्व एएनएम ने भ्रूण हत्या पर अपनी रचनाओं से जनजागरण कर लगभग एक हजार भ्रूण हत्या पर रोक लगाया। इस अवसर पर अपना काब्यसंग्रह बचपन की पचपन कविता पुस्तक सम्मेलन में आए कवियों को सप्रेम भेंट किया। मौके पर सरोज झा झारखंड, संध्या रानी, सोनम झा, सुमन कुमार चाहत, अंजनी कुमार दुबे, रविकांत शुभम के अलावा अन्य कवि उपस्थित थे।