Chatra: जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक, अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध चलाए गए अभियान पर हुई चर्चा

0
391

जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक, अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध चलाए गए अभियान पर हुई चर्चा

चतरा। गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार पुलिस अधिक्षक राकेश रंजन एवं उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता के उपस्थिति में अवैध उत्खनन के रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रगति प्रतिवेदन की बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिया गया। वहीं उपायक्त के निर्देश पर 19 से 25 जनवरी तक चलाए गए विशेष अभियान के दौरान लुकईया जंगल अन्तर्गत कोयला के अवैध खनन स्थल को डोजरिंग करने का निर्देश जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स को दिया गया। इस संदर्भ में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की 25 तक चले अभियान में पिपरवार क्षेत्रान्तर्गत मौजा लुकैया एवं सरैया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयले खदान को पुलिस बल, वन विभाग व सीसीएल के साथ संयक्त रूप से डोजरिंग कर भर दिया गया है एवं आने-जाने के रास्ते में ट्रेंच कटिंग कर दी गई है। वहीं सीसीएल प्रबंधन को अवैध कोयले के चोरी की संभावना वाले स्थानों पर फेंसिंग ट्रेंच कटिंग से संबंधित प्रतिवेदन यथाशीघ्र जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि दर्ज प्राथमिकी की संख्या 08, गिरफ्तार व्यक्तियो की संख्या 04, जप्त वाहनो की संख्या 62 है। वहीं जप्त किए गए खिनिज में कोयला 720.26 टी, पत्थर/गिट्टी 1300 सीएफटी, दण्ड राशि 262000 लाख वसूली गई है। जिले में खनिजो के अवैध उठाव ध् परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु कार्यालय स्तर एवं जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है एवं नियमित रूप से छापामारी की जा रही है। वहीं बैठक के अंत में साफ शब्दों में सभी संबंधित को निर्देशित किया गया की किसी भी स्थिति में खनिजों का अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण नहीं होना चाहिए। अगर इसमें लापरवाही देखी जाती है तो संबंधित के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास समेत सभी संबंधित उपस्थित थे।