Chatra: जिले के कई विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास एव उद्घाटन

0
321

जिले के कई विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास एव उद्घाटन

चतरा। समाहरणालय परिसर से मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार सत्यानन्द भोक्ता ने जिले में कुल अनुमानित राशि 98,19,75,356 से संचालित योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन बुधवार को किया। चतरा मुख्यालय स्थित बहुउद्देश्य भवन/इंडोर स्टेडियम का सौंदर्यीकरण एंव जीर्णोद्धार कार्य, परिसदन चतरा में जिम अधिष्ठापन, जलछाजन भवन (ताईक्वांडों सेंटर) में जिम अधिष्ठापन, प्रतापपुर एवं चतरा में आईटीआई भवन का प्रस्तावित निर्माण, सदर प्रखंड के पंचायत जांगी स्थित भेड़ी फार्म में पर्यटकीय मूलभूत सुविधाएं, डीआरडीए परिसर में अवस्थित डीआरडीए हाॅल का जीर्णोद्धार कार्य, स्वास्थ्य उपकेन्द्र राजपुर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र चकला, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पथरा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिन्दुआरी व स्वास्थ्य उपकेन्द्र बहेरा का निर्माण समेत जिले भर के अन्य क्षेत्रों में भी कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, नपा अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।