गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा देर शाम वक्त घाघरा-थाना क्षेत्र के नौनी एवं कोटाम पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए

0
178

झारखण्ड/गुमला- गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा देर शाम वक्त घाघरा-थाना क्षेत्र के नौनी पुलिस पिकेट एवं कोटाम पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एवं पुलिस पिकेटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वहां के पुलिस पदाधिकारी से पुलिस पिकेट को लेकर आतंरिक जानकारी हासिल करने के साथ ही पिकेट के पुलिस जवानों की मुस्तैदी जांचने के लिए स्टैंड टू की ड्रील कराएं यहां बताते चलें कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी संवेदनशील इलाकों में एसपी हरविंदर सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है एवं वहां की भौगोलिक जानकारी भी ली गई है यह भी कि नौनी पुलिस पिकेट एवं कोटाम पुलिस पिकेट से इस इलाके में काफी गांवों को एवं आम लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर काफी उम्मीदें जागी है और इन इलाकों में अपराधिक संगठन एवं उग्रवादी गतिविधियों पर भी लगाम लगाने में दोनों पुलिस पिकेट का अहम योगदान रहा है। यहां बताते चलें कि कोटाम पंसो सहित खरका पर पुलिस पिकेट का नियंत्रण रखा जाता है एवं नौनी पहाड़ होते हुए इस मार्ग से कुरूमगढ चैनपुर मार्ग भी अब लोगों के लिए एक सुगम मार्ग पर आना-जाना आवागमन लोगों को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।