झारखण्ड /गुमला–घर में रात्रि समय घर में घुसकर जान मारने की नियत से आएं दो नामजद आरोपी को गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया साथ ही इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा दो कारतूस सहित धातक हथियार में टांगी एवं बलुआ भी बरामद किया गया है यहां बताते चलें कि दिनांक 21 अक्टूबर को किन्तू सिंह ग्राम अखराकोना थाना पालकोट निवासी के घर में घुसकर जान मारने की नियत से दो लोगों ने क्रमश परशुराम सिंह ग्राम अखराकोना थाना पालकोट निवासी एवं करम सिंह ग्राम जमगाई थाना रायडीह निवासी द्वारा घर में घुसकर घर में तोड़-फोड़ कर भय फैलाने के साथ ही हथियार से लैस होकर किन्तू सिंह को मारने पहुंचे हुए थे लेकिन नजाकत को समझते हुए किन्तू सिंह घर से भाग कर जान बचाई थी इस घटनाक्रम को लेकर वादि किंतु सिंह ने पालकोट थाना में उपरोक्त दोनों आरोपीयों को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी एवं दिनांक 23अकूटबर को मामला दर्ज करते हुए विभिन्न धाराओं 458/427/506//34 भा ,द,वि के तहत करते हुए आरोपियों की तलाश जारी रखें हुए थे इस घटनाक्रम को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तारी करते हुए उनके पास से एक देशी कट्टा दो कारतूस सहित एक टांगी एवं बलुआ भी बरामद किया गया है आज शनिवार को गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए दोनों आरोपीयों को मीडिया के सामने पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया इस मौके पर एसपी ने बताया कि दोनों आरोपीयों ने स्वीकार करते हुए अपना अपराध कबूल कर ली एवं इस घटना को लेकर कहा है कि हमलोगों के बीच पुरानी दुश्मनी चली आ रही है और साथ ही किन्तु सिंह जिसे मारना चाहते थे वह भी हमलोगों की जान लेने की ताक पर था। दोनों आरोपीयों की गिरफ्तारी में पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा एवं रायडीह थाना प्रभारी अमीत कुमार सहित सहायक पुलिस संदीप कुमार एवं सशस्त्र बलों की अहम भूमिका रही है।