लक्ष्मी पूजा को लेकर युवाओं ने की बैठक, पूजा संचालन समिति गठित
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत बेलहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर युवाओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार ने किया। बैठक में पूजा के सफल संचालन के लिए पूजा कमिटी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष दीपक दांगी, सचिव कैलाश यादव एवं कोषाध्यक्ष विनोद कुमार दांगी, मीडिया प्रभारी संतन कुमार दांगी (पत्रकार) को चुना गया। साथ ही शांतिपूर्वक पूजा मनाने का और भंडारा का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्य पम्पल कुमार, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, रंजन कुमार, नवीन कुमार, नितीश कुमार, जानकी दांगी, संजीत कुमार, बसंत कुमार, विक्रम कुमार दांगी, सुजीत राणा, शिशुपाल यादव, वीरेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।