
माइनिंग इंस्पेक्टर ने दो बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त कर थाना को किया सुपूर्द
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार देर शाम अवैध बालू उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा ने टंडवा थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी किया। जिसमें उड़सू के समीप दो बालू लोडेड ट्रेक्टरों को जब्त कर कार्रवाई के लिये स्थानीय थाना को सुपूर्द कर दिया है। साथ हीं दो चालकों को भी पकड़ा गया है। निरीक्षक हांसदा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बगैर चालान बालू की ढुलाई होने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। बहरहाल, खनन विभाग की इस कार्रवाई से जहां नदियों से बालू का अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुवा है। वहीं विभिन्न परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर बालू के भंडारण पर विभागीय चुप्पी साधे होने पर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है।