आठ सूत्री मांगों को लेकर आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में भूरैयतों का आंदोलन शुरू
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार से टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली कोल परियोजना अंतर्गत कुमरांग में पूर्व प्रस्तावित आठ सूत्री मांगों को लेकर भू रैयतों का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीणों की मांगों के समर्थन पर झामुमो नेता मनोज चंद्रा मौके पर पहुंच कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। मिली जानकारी के अनुसार आठ सूत्री मांगों में अधिगृहीत होने वाले भूखंडों का त्वरित सत्यापन व मुआवजा नौकरी देने, वैकल्पिक रोजगार हेतु मैनुअल लोडिंग, स्थानीय नियोजन नीति के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों का नियोजन,1 करोड़ रुपए तक का ठेका देने, 8 घंटे तक की ड्यूटी, उचित मजदूरी, अलग ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निर्माण, भारी प्रदूषण पर रोक लगाने, विस्थापित परिवारों को पहचान पत्र जारी करने, पुनर्वास नीति 2013 लागू कर सीएसआर मद का अधिकांशतः राशि खर्च करते हुवे पुनर्वास समिति का गठन तथा खनन क्षेत्रों को समतलीकरण कर उपजाऊ भूमि बनाकर भूरैयतों को अविलंब वापस करने की मांगें शामिल है। वहीं लोगों की मानें तो उपरोक्त मांगों की पूर्ती होने तक लोग अपनी कमर कस चुके हैं, जिसके लिये फिलहाल आंदोलन यथावत रखते हुवे आगे चरणबद्ध आंदोलन करने की भी बातें कही जा रही है।