मृतक के घर पहुंचे प्रतिनिधि, है संभव सहयोग का दिया आश्वासन

0
96

मृतक के घर पहुंचे प्रतिनिधि, है संभव सहयोग का दिया आश्वासन

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के गोमें गांव निवासी 45 वर्षीय संमाली भारती की मृत्यु लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को हो गई। इसकी मृत्यु की खबर सुनकर प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश के पति कपिल पासवान, श्रम मंत्री के प्रतिनिधि भोला प्रसाद, रविंद्र कुमार रावो मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स दिया और सरकार द्वारा मिलने वाली उन सारी सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मृतक के अंत्येष्टि क्रिया करने के लिए भोला प्रसाद एवं रविंद्र कुमार राबो ने उसके परिजन को नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया और भविष्य में सहयोग करने का भरोसा दिया। मृतक अपने पीछे दो दिव्यांग पत्नी एवं पांच बच्चों को छोड़कर गए हैं उनके निधन से पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।