40 लाख से निर्मित पुलिस बैरक का एसपी व एनटीपीसी परियोजना प्रमुख ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन

0
319

40 लाख से निर्मित पुलिस बैरक का एसपी व एनटीपीसी परियोजना प्रमुख ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन

टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा थाना परिसर में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुलिस बैरक का विधिवत उद्घाटन एसपी राकेश रंजन व एनटीपीसी परियोजना प्रमुख स्वप्नेंदु कुमार पांडा ने संयुक्त रूप से फीता काट व शिलापट्ट का अनावरण कर किया। वहीं अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि इसके निर्माण से सुरक्षाकर्मियों को जहां काफ़ी सहुलियत होगी वहीं क्षेत्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बैरक का निर्माण महत्वपूर्ण है। साथ हीं परियोजना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को रहने व कार्य करने में बेहतरीन सुविधा हेतु सीएसआर के तहत उक्त निर्माण कराया गया है। मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, एजीएम मानव संसाधन अनिल चावला,एसआर- एचआर अभिषेक आनंद, डीजीएम-एचआर धीरज गुप्ता, एसआर वित्त व प्रबंधन रविन्द्र शर्मा, एसआर- एचआर मानव संसाधन सनी सेठ, सीनियर प्रबंधक एचआर रघुवीर मीणा, सीएसआर अधिकारी एन. शिपो, एजीएम सिविल एनडीके पांडेय, डीजीएम सीसीडी आनंद स्वामी तथा सीनियर प्रबंधक उज्जवल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।