गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण कर आरक्षी फुटबॉल टीम के जवानों को खेल किट देकर उनका उत्साहवर्धन बढ़ाएं

0
121

झारखण्ड/गुमला- गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा आज शुक्रवार को पुलिस केंद्र चंदाली का औचक निरीक्षण करते हुए पुलिस लाइन में बन रहे बैरक एवं पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय निर्माण एवं मरम्मती काम सहित पुलिस केंद्र में पौधारोपण कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए वहीं एसपी हरविंदर सिंह के द्वारा आज पुलिस लाइन में सहायक आरक्षी फुटबॉल टीम को फुटबॉल कीट सामग्रियां देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया वहीं आरक्षी फुटबॉल टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन को लेकर भी उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलकूद से फिटनेस बना हुआ रहता है और इससे शारीरिक ऊर्जा का संचार भी काफी अच्छा रहता है। इस मौके पर पुलिस केंद्र के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति थी।