झारखण्ड/घाघरा – गुमला- जिला के घाघरा में चलो करें आवास पूरा अभियान के अंतर्गत प्रखंड के सरांगो पंचायत भवन में लबित आवास के लाभुकों से व्यक्तिगत संपर्क एवं बैठक शनिवार को किया गया। इस क्रम में प्रखंड समन्वयक अशोक कुमार ने लाभुकों कोआवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही दो मृत लाभुक बालो देवी और बसंती देवी के आश्रितों को लाभ देने हेतु मौके पर ही दस्तावेज ले कर आवास दिलाने का भरोषा दिलाया। इधर आवास के लाभुक एतवा उरांव, सुमति देवी और मनोज उरांव को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लाभुकों के सुविधा के लिए लोकल वेंडर के माध्यम से मटेरियल गिरने एवं कार्य प्रारंभ करने की व्यवस्था की गई। कइस मौके पर उपस्थित मुखिया राजेश बड़ाईक, पंचायत सचिव बिरेन्द्र साहु, पंचायत समिति सदस्य सहित कई लोग मौजूद थे।