झारखण्ड गुमला- दिन बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्रम विभाग गुमला और गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ इस कार्यशाला की अध्यक्षता श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज और गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा डीके जी ने संयुक्त रूप से किया कार्यशाला का उद्देश्य गुमला के आम व्यापारियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित श्रमिक या कार्मिक स्टॉफ से संबंधित जो नियमावली जारी की गई है उसके बारे में विस्तार से जानकारी देना था जो सफलतापूर्वक दिया गया इस कार्यशाला में श्रम विभाग द्वारा मुख्य रूप से जो बातें कही गई जो व्यापारियों को नियम का पालन करना है वह निम्न 1,किसी भी प्रतिष्ठान में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कम पर नहीं रखना है नहीं तो FIR का प्रावधान है। 2, अगर कोई उद्योग है जिसमें कोई खतरे की बात है तो उसमें 18 वर्ष से कम के श्रमिक को नहीं रखना है। 3, किसी दूकान में 10 से अधिक कार्मिक अगर है तो उसको लाइसेंस बनाने की आवश्यकता है और अपने कार्मिकों को बोनस भी देना होगा । 4, सभी श्रमिकों या स्टाफ का श्रम कार्ड निर्गत कर लेना चाहिए जो ऑनलाइन व्यवस्थास है।5, सरकार द्वारा निर्धारित जो न्यूनतम मजदूरी है उसका भुगतान बैंक पासबुक द्वारा ही करना है 6, प्रतिष्ठान में तीन तरह के रजिस्टर एडवांस रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर और निरीक्षण रजिस्टर रखना है।7, जितने भी क्रमिक प्रतिष्ठान में है हर वर्ष ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग भी करना है, और सभी स्टाफ के लिए सर्विस कार्ड बनाना है इसके लिए *शर्माधान* पोर्टल में जाकर ऑनलाइन अप्लाई करके तीन सेट में कार्ड निर्गत कर लेना है ।
8, ठेकेदारों को अपने लेबर के लिए सेफ्टी मेजरमेंट के हिसाब से जूता, हेलमेट, जैकेट आदि देना आवश्यक है, कोई भी ठेकेदार पेटी ठेकेदार को कम देते हैं तो सभी शर्तों के साथ एक एग्रीमेंट बना लें और पेटीदार को इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा कार्यशाला में और भी कई बिंदुओं पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल, सचिन बबलू वर्मा, मीडिया प्रभारी मोहम्मद इम्तियाज,पूर्व अध्यक्ष हिमांशू केसरी, वरिष्ठ व्यवसाई बनवारी लाल, मनीष कुमार, विकास सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखें चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने अपने संबोधन में कहा कि विभाग द्वारा जो नियमावली बताई जा रही है इसका पालन करना व्यापारी के हित में ही है आप नियमों का पालन करते हैं तो आप खुद सुरक्षित हैं विभाग सरकार के नियमों का पालन करते हुए को कभी परेशान नहीं कर सकती है श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज ने कहां के हम हर समय चेंबर और आम व्यापारियों के साथ खड़े हैं किसी भी तरह के कोई भी समस्या हो नियमों के बारे में जानकारी लेना हो आप चैंबर से या सीधा श्रम विभाग से संपर्क कर सकते हैं और इस तरह के कार्यशाला आगे भी आयोजित की जाएगी और व्यापारी हित में व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा अंत में मीडिया प्रभारी मोहम्मद इम्तियाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई ।कार्यशासला में मुख्य रूप से चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज के अलावा चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल, सचिन बबलू वर्मा,पीआरओ प्रणय साहू आदित्य गुपता, मीडिया प्रभारी मोहम्मद इम्तियाज कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार सिंह, राहुल केसर, रितेश गुप्ता, संजीव मालानी, और अनेको गणमान्य व्यापारी बनवारी लाल, मनीष कुमार, मो0 मसूद, चीनू साबू, गुलाब जी, मनोज कुमार आदि शामिल थे ।
श्रम विभाग एवं गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यशाला चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा उपस्थित रहे
For You