झालसा निर्देशित 100 दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
144

लोहरदगा। झालसा रांची के निर्देश पर झारखंड राज्य के सभी जिलों में दिनांक 17 सितंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत लोहरदगा जिले के प्रत्येक गांव में महिलाओं, बालकों, दिव्यांग जनों, अपराध पीड़ितों, वृद्धजनों,अनुसूचित जनजाति के लोगों एवं अन्य के बीच जाकर के विभिन्न कानूनों, एवं सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी जानी है।
100 दिवसीय कार्यक्रम का शुरुआत दिनांक 17 सितंबर 2023 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह नालसा अध्यक्ष संजय किशन कौल के द्वारा रांची में किया गया था। आज इस कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाला गया जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेंद्र बहादुर पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में अधिवक्ता, पीएलबी एवं प्राधिकार से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने पीएलवी के बीच एक बैठक आयोजित की जिसमें अगले 25 दिसंबर तक होने वाले विशेष जागरूकता शिविर एवं आउटरीच कार्यक्रम के बारे में प्रारूप तैयार किया गया । यह जानकारी भी दी गई की 25-25 दिनों के चार चरणों में लोहरदगा जिले के सभी पंचायत के गांवों तक विभिन्न योजनाओं एवं कानून के बारे में आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाना है। स्कूलों में निबंध, भाषण, क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित कराना है। लोगों के विधिक समस्याओं एवं शिकायतों को लिखित में लेना है और इसका रिपोर्ट डालसा कार्यालय को करना है । क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सहयोग से इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार सुनिश्चित करना है।
डालसा सचिव ने यह भी जानकारी दी की विचाराधीन कैदियों एवं वैसे कैदी जो सजा के विरुद्ध अपील नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी दिनांक 18 सितंबर से लेकर 20 नवंबर तक दो महीने का कैदियों के बीच गहन निरीक्षण कार्यक्रम लोहरदगा कारा में चलाया जा रहा है जिसके तहत वैसे कैदियों की पहचान की जा रही है जिनका जमानत हो चुका है किंतु जमानतदार नहीं मिलने कारण जेल में बंद हैं या जिन्हें सजा दे दी गई है किंतु अपील दाखिल नहीं कर पा रहे हैं ऐसे लोगों को भी विधिक सहायता दिया जाएगा ताकि वे अनावश्यक रूप से कारा में निरुद्ध नहीं रहें। जेल में बंद कैदियों के बाबत यूटीआरसी की एक कमेटी बनी है जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त उपयुक्त लोहरदगा एसपी लोहरदगा डालसा सचिव एवं लोहरदगा कारा के अधीक्षक इसके सदस्य होते हैं जिनकी बैठक समय-समय पर होती रहती है ।