लोहरदगा: एनएच 75 में सड़क हादसा, कार के धक्के से बुजुर्ग घायल, रिम्स रेफर

0
158

कुडू (लोहरदग़ा) : कुडू रांची मुख्य पथ एनएच 75 बरवाटोली चौक के समीप सड़क किनारे चल रहे एक बुजुर्ग को कार ने चपेट में ले लिया। घटना मंगलवार की शाम करीब 4 बजे की है। घायल बुजुर्ग की पहचान थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी 75 वर्षीय कमाल पंवरिया पिता स्व कादिर मियां के रूप में हुई है। ज्ञात हो कि बुजुर्ग व्यक्ति भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन करते थे।मिली जानकारी के अनुसार कमाल पंवरिया पैदल अपने गांव पंडरा जा रहे थे तभी रांची की ओर से आरही एक हुंडाई सेंट्रो कार संख्या जेएच09एच – 2329 ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़े बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने कुडू अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों बाया हाथ कई जगह से टूटने और सर में गंभीर चोट की बात बताते हुए रिम्स रेफर कर दिया। इधर दुर्घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने कुडू में पकड़ा और कुडू थाना को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई में जुट गयी है।