
लोहरदगा : बालू के अवैध उत्खनन व परिचालन मामले में कार्रवाई करते हुए सेन्हा थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेन्हा थाना पुलिस ने विगत दिनो सेन्हा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से दो हाइवा और एक स्कॉर्पियो को जप्त करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत अवैध बालू उत्खनन व परिचालन में संलिप्त हाइवा चालक कतरी निवासी अबियल खान के पुत्र अफसर खान, पतगछा निवासी स्वर्गीय हीरू महतो के पुत्र भूलन महतो, उमरी निवासी श्यामलाल प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार लाल, डुमरडीह निवासी अनिल उरांव के पुत्र विकास कुमार, ईटा गांव निवासी बुधु उरांव के पुत्र परनु उरांव तथा बालमोहन बड़ाइक को पुलिस की रेकी करने के आरोप में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में तीनों वाहनों को जब्त कर हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ के दौरान बालू के अवैध परिचालन में संलिप्त होने की पुष्टि होने के बाद जेल भेजा गया है।