प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन…

0
329

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम के तहत ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी भवन में किया गया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक केशरी के नेतृत्व में आयोजित कैंप में कुल 23 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सह भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा कुमारी द्वारा फीता काटकर तथा रक्तदान कर किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते थेलीसेमियां मरीजों के सहायतार्थ ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की भी अपील की। वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक केशरी ने कहा कि यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के मौके पर आयोजित किया गया है। ताकि अधिक से अधिक थेलीसेमियाँ मरीजों के साथ अन्य जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर उनके जीवन को बचाया जा सके। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, राकेश झा,अमित कुमार जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार उर्फ गुड्डू रजक सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई। वहीं रक्तदान के दौरान रेड क्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल, वोलेंट्री ब्लड डोनेशन एशोसियेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक, कार्यकारणी सदस्य नशीरुद्दीन अंसारी, जीएनएम रंजिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, लैब टेक्नीशियन मो अफसर आजाद , सुमन कुमारी, सहायक तापेश्वर सोनी ने अहम भूमिका निभाई।