झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड मुख्यालय कॉलेज रोड से अज्ञात चोरों ने रविवार की रात्रि बोलेरो वाहन की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित सेहल ग्राम निवासी मनोज कुमार प्रजापति ने घाघरा थाना में सोमवार को लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया है। इस संबंध में पीड़ित मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि वह अपने बोलेरो वाहन को विमरला कंपनी में सुनील कुमार रंजन को एग्रीमेंट कर भाड़ा पर विगत 30 अगस्त से दिया था। जिसकी सारी जिम्मेवारी उसी की रहती थी और वे लोग कॉलेज रोड में एक घर में रहते थे।कल रात को भी वे गाड़ी घर के बाहर की रखे थे।जहा सुबह गाड़ी नही दिखा।जिसके बाद सोमवार की सुबह इसकी सूचना सुनील द्वारा मुझे दी कि आपका बोलेरो वाहन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है जिसके बाद घाघरा थाना में आकर लिखित आवेदन दिया गया है। वही पीड़ित ने वाहन को खोजने की गुहार पुलिस प्रशासन से की ।