कीचड़ में तब्दील हुवा सड़क, ग्रामीणों ने सड़क में धान की रोपाई कर किया विरोध
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बरियातू पंचायत के महुआटांड के महाड़ोरिया टोला में सोहर भुइंया के घर से बैजू भुइंया के घर तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने सोमवार को उक्त सड़क में धान रोपाई कर विरोध कर शासन का ध्यानाकृष्ट समस्या पर कराया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क काफी दिनों से जर्जर है व बरसात के समय में कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस सड़क से दर्जनों गांव के लोग गुजरते हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सड़क मरम्मत कराने की कई बार मांग की, परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीण प्रशासन से उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। धान रोपाई में ब्रह्मदेव भुइयां, इंद्रदेव भुइंया,सिकंदर भुइंया, अशोक भुइंया, मोहन भुइंया, मीना देवी बेबी देवी, पार्वती, गुड़िया देवी आदि शामिल थे।