स्वास्थ्य मेले का आयोजन, लगाए गए थे 10 स्टॉल, सुदूरवर्ती क्षेत्र से नहीं पहुंचे ग्रामीण
पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जनप्रतिनिधि ने विधिवत फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में लोगों के सुविधा को लेकर 10 स्टॉल लगायें गए थे। वही चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. सुमित जसवाल स्वास्थ्य मेले में एक घंटे रहे लेकिन मरीज को बिना जांच किए दवाई दिया गया। जबकि जानकारी के अभाव में सूदूरवर्ती के ग्रामीण इलाज के लिए मेले में नहीं पहुंच पाए। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन दोपहर 12:00 बजे किया गया और शाम को 3.30 बजे बंद कर दिया गया। मौके पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी, मुखिया राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद ठाकुर, सीएचओ सरोज मिर्च व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।