
अवैध बालू खनन मामले में दो ट्रेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज, बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन से बालू ढुलाई होने का मामला उजागर
मयूरहंड(चतरा)। अवैध बालू उत्खनन कर ढुलाई करने को लेकर दो वाहनों को मयूरहंड अंचल क्षेत्र से जब्त किया गया है। जब्त वाहन के इंजन और ट्रॉली का रजिस्ट्रेशननहीं पाया गया। अवैध रूप से बालू कार्य में जुटे जब्त दोनो वाहनों के विरुद्ध मयूरहंड थाना में कांड संख्या 58/2023 दर्ज कराया गया है। इस मामले में सोनालिका कम्पनी के जब्त दो ट्रैक्टर के इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर चिन्हित कर लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 एवम खनिज विकास विनिमय अधिनियम 1957 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।