मावेशी चराने गए व्यक्ति की बज्रपात के चपेट में आने से हुई मौत 

0
118
 मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सोकी गांव निवासी चंदर महतो की मौत बज्रपात के चपेट में आने से घटना स्थल पर हीं हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक नित्यदिन की भांती मावेशी चराने गया हुआ था, तभी बिजली कडकी और बज्रपात हुई जिसके चपेट में 60 वर्गीय किसान चंदर महतो आ गया और मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणो ने अंचल व थाना को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लिया। बताया गया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपी जाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा है।