एस राजा इंटरप्रजेज विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर दे रहा भारी छुट

0
592

एस राजा इंटरप्रजेज विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर दे रहा भारी छुट

पत्थलगडा(चतरा): प्रखण्ड के नावाडीह बाजार टांड़ फुटबॉल मैदान के बगल में एस राजा इंटरप्राइजेज में श्री विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर ग्राहकों को सभी मशीनों की खरीद पर 5000/-रुपये की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही छोटे मशीन या उपकरण की खरीद पर 2000/-रुपये की विशेष छूट दी जा रही है। प्रतिष्ठान के संचालक रामचन्द्र दांगी एंव केशो दांगी ने बताया की हमारे प्रतिष्ठान में 1 HP से लेकर 20 HP तक के सभी प्रकार के मशीन उपलब्ध है। हमारे यहां पावर टिलर, विडर, ब्रश कटर, छोटू विडर, स्प्रे मशीन के अलावे हमारे यहां कृषि से संबंधित सभी प्रकार के मशीन (उपकरण) उचित मूल्य पर उपलब्ध है। रामचंद्र दांगी ने बताया की आज तक सैकड़ों छोटे-बडे़ किसान एस राजा पावर टिलर मशीन लेकर खुशहाल हैं। किसान एस राजा पावर टिलर मशीन के द्वारा बहुत ही आसान तरीके एंव कम खर्च पर खुद से खेतों की जुताई कर अच्छी पैदावार कर रहे हैं। साथ ही समय का भी बचत हो रहा है। दिन प्रतिदिन एस राजा पावर टिलर की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है।केशो दांगी ने कहा की ग्राहकों की संतुष्टि एंव हमारे प्रतिष्ठान एंव उपकरणों के ऊपर लोगों का विश्वास जितना हमारी पहली प्राथमिकता है।

किसानों की आवाज
एस राजा इंटरप्राइजेज
बाजार टांड़ नावाडीह
प्रो:-
रामचंद्र दांगी
मो:- 8809891785
केशो दांगी
मो:- 6299809722