झारखंड/ गुमला -चैनपुर पुलिस ने वर्ष 2007 सात में चैंनपुर थाने के चौकीदार जसफिनुस कुजूर की हत्या के आरोपी चैंनपुर थाना क्षेत्र के रातु जामटोली निवासी सोमरा उरांव को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया चैनपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि सोमरा उरांव पूर्व में नक्सली संगठन में रह चुका है वर्ष 2007 में चैंनपुर थाना के चौकीदार की हत्या में वह प्राथमिक अभियुक्त था वहीं उसके खिलाफ चैनपुर डुमरी एवं रायडीह थाने में भी आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं न्यायालय से अभियुक्त सोमरा उरांव के खिलाफ 7 स्थाई वारेंट निर्गत किए गए थे तभी से वह लगभग 15 वर्षों से फरार चल रहा था इधर शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोमरा उरांव अपने घर आया हुआ है और तिगावल मोड़ के पास खड़ा है जिसके बाद पुलिस निरीक्षक चैनपुर अंचल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह,पु अनि मुकेश कुमार सहित सैट के जवानों ने तिगावल मोड़ से अभियुक्त सोमरा उरांव को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया