विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर राजा भाई इंटरप्रजेज शोरूम का होगा उद्धघाटन

0
704

विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर राजा भाई इंटरप्रजेज शोरूम का होगा उद्धघाटन

पत्थलगडा(चतरा): प्रखण्ड के नावाडीह में सबका राजा भाई इंटरप्राइजेज शोरूम का भव्य उद्घाटन होगा। यह शोरूम नावाडीह पत्थलगडा रोड स्थित आकाशी वर्मा फर्नीचर के बगल में खोला गया है। इस शोरूम में सबका राजा भाई कम्पनी का पावर टिलर, विडर, ब्रश कटर, अतिआधुनिक स्प्रे मशीन के अलावे अन्य कृषि से संबंधित ब्रांडेड मशीनें एंव पार्टस उचित मूल्य पर किसानों को मिलेगी। शोरूम के संचालक अनिल कुमार दांगी एंव प्रमोद कुमार दांगी ने बताया की शोरूम का उद्घाटन आगामी 17 सितम्बर यानी श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर किया जाएगा। शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सबका भाई राजा पावर टिलर समेत अन्य मशीनें बनाने वाली पंजाब की कम्पनी के मालिक भाई राज के कर कमलों द्वारा की जाएगी। भाई राजा पंजाब से चलकर नावाडीह आएंगे एंव उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। शोरूम के संचालक मे बताया की श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कोई भी मशीनों की खरीदारी पर 5000/-रुपये की छूट दी जाएगी। उन्होंने प्रखण्ड के सभी किसानों से इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने अपील की है। संचालक अनिल कुमार दांगी एंव प्रमोद दांगी ने कहा की किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे यह शोरूम खोला गया है।उन्होंनें कहा की ग्राहकों की संतुष्टि एंव किसानों के आमदनी में बढ़ोतरी एंव उनके चेहरों पर मुस्कान लाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
प्रो.
अनिल कुमार दांगी
7544075753
प्रमोद कुमार दांगी
9142086464