प्रचार प्रसार के अभाव में स्वास्थ्य शिविर में नहीं लगी भीड़, अधिकतर लोग लाभ से हुवे वंचित
गिद्धौर(चतरा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन पंचायत प्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ संजीत कुमार सिंह मौजूद थे। स्वास्थ्य शिविर मे फिजिशियन डॉक्टर ,नेत्र जांच, शुगर, मलेरिया व परिवार नियोजन के अलावे कई स्टाल लगाए गए थे। लेकिन शिविर में डॉक्टरों की टीम तो मौजूद रही, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में यहां काफी कम लोग ही जुटे। अधिकांश स्टॉल खाली दिखे। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी भी शिविर में मात्र फोटो सेशन में ही दिखे। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताई और शिविर को खाना पूर्ति बताया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीण समुचित लाभ नहीं उठा पाते हैं।