पीएम आवास ग्रामीण अन्तर्गत चलो करे आवास पूरा अभियान के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत चलो करे आवास पूरा के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजना किया गया। जिसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पीएम आवास परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी ने कार्यशाला में जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत चतरा जिला में अब तक कुल 82889 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 79367 ( 95.64 प्रतिशत ) पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 3622 आवास विभिन्न कारण से अब तक अपूर्ण हैं। इसे समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में चलो करें आवास पूरा अभियान के तहत पूर्ण किया जाना है। आगे बताया कि यह अभियान 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक पूरे जिले भर में चलाया जाएगा। 16 सितंबर को प्रखंड स्तर पर कार्यशाला किया जाएगा। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अभियान के मुख्य गतिविधि एवं ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो और आम जन जागरूक हों। कार्यशाला में उक्त के अलावे सभी प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीओ, जिला समन्वयक, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, सभी प्रखण्ड समन्वयक, प्रभारी प्रखण्ड समन्वयक प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।