
बीडीओ ने की पशुधन योजना की समीक्षा, दिए कई निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पशुपालन विभाग के कर्मियों से मुख्यमंत्री पशुधन योजना की बारी-बारी से पंचायत वार समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप जल्द ही सूची को जांच कर भेजें। बैठक में विभाग के डॉक्टर सूरज कुमार, जिला परिषद सदस्य अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव, मनोज कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।