सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्चा सहित दंपती घायल

0
93
सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय बच्चा सहित दंपती घायल
 गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ के समीप अनियंत्रित हो बाइक चालक ने सड़क के किनारे महुआ पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे पति-पत्नी व एक 4 वर्षीय पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की ततपरता से घायल तीनो को स्थानीय क्लीनिक बघमरी में इलाज के लिए ले गए। घायलों में कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेन्दी उदयपुर गांव निवासी बिनोद गंझु व पत्नी सावित्री देवी व 4 वर्षीय पुत्र शामिल है। दंपती पुत्र के साथ चतरा सदर थाना क्षेत्र के कच्चा मुक्तमा अपने रिस्तेदार के घर से बेंदी उदयपुर अपने घर लौट रहे थे, तभी बघमरी मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित हो सड़क के किनारे महुआ के पेड़ में टक्कर मार दिया। जिससे तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।