एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, कहा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं 50 प्रतिशत अडानी ग्रुप का कब्जा, भ्रष्टाचार विकास का बाधक है

0
185
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, कहा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं 50 प्रतिशत अडानी ग्रुप का कब्जा, भ्रष्टाचार विकास का बाधक है
 चतरा। मोदी सरकार की आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम ने घपलों की सारी हदें पार कर दी है, 7.5 लाख लाभुक फर्जी नंबर से निबंधित पाए गए है कैग ने इसका खुलासा किया है। उक्त बातें एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व कृषि मंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एन त्रिपाठी ने परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए प्रति किलो मीटर की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा दी गई थी, जिसे बढ़ाकर 250 करोड़ कर दिया गया। आयुष्मान भारत हेल्थ योजना में मृत व्यक्तियों के नाम पर ईलाज दिखाकर निकासी कर ली गई। सिर्फ 5 टोल प्लाजा की रैंडम ऑडिट पर कैग ने पाया कि सड़क उपयोग करने वाली जनता से 132 करोड़ रूपए की ज्यादा वसूली कर ली गई है। कोयला खदानों की नीलामी में भारी अनियमितताएं बरती गई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स द्वारा इंजन के डिजाईन में गलती के कारण 159 करोड़ का नुकसान सरकार को हुआ है। भारत माला परियोजना में निर्माण लागत 15.37 करोड़ रु. प्रति किमी थी जिसे बढ़ाकर 32 करोड़ रु कर दिया गया। अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के राम सर्किट मे भी भारी अनियमितता बरती गई। 19.73 करोड़ का अनुचित लाभ ठेकेदारों को 6 प्रॉजेक्ट में दिया गया। मध्यप्रदेश में मृत मरीजो के इलाज के नाम पर 1 करोड़ दस लाख की निकासी कर लो गई। त्रिपाठी ने आगे कहा कि कोयला खदानों की नीलामी में भारी अनियमितताएं बरती गयी।कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया की ऑडिट करने पर कैग ने पाया कि इसमें पब्लिक मनी की लूट और बंदरबाट हुई है। कोयला खदानों की नीलामी में प्रतिस्पर्धा होना चाहिये था वह नहीं हुआ। ऐसा कारपोरेट्स और उनकी सहायक कम्पनियों के घालमेल से मैनेज हुआ। नीलामी की गयी खदानों के मूल्यांकन (मूल्य असेसमेंट) में त्रुटियां और विसंगतियां थी, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हुआ। पहले दो चरण में नीलाम की गयी 11 कोयला खदानों की नीलामी बोली में कम्पटीशन का संभावित स्तर हासिल नहीं पाया गया। कैग ने एचएएल हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक्स द्वारा इंजन की डिजाईन में की गयी त्रुटियों के कारण 159 करोड़ रूपया का नुकसान सरकार को हुआ। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे, हाजी खय्याम कौसर, राघवीर कुमार समेत दर्जनों कांग्रेस के नेता एंव कार्यकर्ता मौजूद थे।