करकरा व सरगांव के ग्रामीण आज भी पगडंडीयों के सहारे आवागमन करने को हैं मजबूर 

0
234
करकरा व सरगांव के ग्रामीण आज भी पगडंडीयों के सहारे आवागमन करने को हैं मजबूर
मयूरहंड(चतरा) चतरा संसदीय क्षेत्र के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हुसिया को सांसद डॉ. सुनिल कुमार सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 2019-24 अवधी के लिए वर्ष 2020 में गोद लिया था। पर आजतक संबंधित अधिकारी व सांसद द्वारा केवल विकास का खाका कागजों पर हीं तैयार किया गया है। जमीनी हकिकत है कि आज भी सांसद आदर्श ग्राम पंचायत हुसिया मूलभूत जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। पंचायत क्षेत्र में हुसिया, चोरहा, करकरा, हडाही, पिपरा, सिंघरावां, गणेशपूर, महुवरी, सरगांव, पुरैनी, बम्हंडी आदी गांव आदर्श गांव में शामिल है। जिसमें निवास करने वाली आबादी अधिकांश अनुसूचित जाति की है। लेकिन आजादी के सत्तहतर वर्ष बाद भी पंचायत क्षेत्र के करकरा व सरगांव जाने के लिए समुचित सड़क नहीं रहने से ग्रामीण आज भी पगडंडीयों के भरोसे प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सचिवालय पहुंचते हैं। जब आवागमन का समुचित विकास नहीं हो पाया तो अन्य क्षेत्रों में विकास की परिकल्पना करना मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने के बराबर होगा। जबकि गांवों के विकास में जोर देने के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी। ताकि अगल बगल के पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत का अनुसरण कर विकास की और अग्रसर हो सके। परंतु आजतक सांसद व जिला प्रशासन द्वारा एक भी कार्य जमीन पर उतार नही जा सका। आज भी आदर्श ग्राम पंचायत हुसिया में अधिकांश आबादी खुले में शौच करने को मजबूर है और मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है।