पर्यवेक्षक के साथ बीडीओ ने घर-घर जाकर बीएलओ रजिस्टर का किया सत्यापन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार गंगा स्मारक उच्च विद्यालय पहुंच कर लिया। साथ ही उन्होंने गिद्धौर में पर्यवेक्षक के साथ घर-घर जाकर बीएलओ रजिस्टर का सत्यापन किया। उन्होंने इस क्रम में बीएलओ द्वारा भरे गए फार्म 6, 7 व 8 की जानकारी ली और ऑन द स्पॉट आवेदकों से मिलकर भरे गये फॉर्म का सत्यापन किया। साथ ही 18 वर्ष की आहर्ता पूरी करने वाले युवाओं से मुलाकात कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने बीएलओ को कार्य में तेजी लाने तथा सभी फॉर्म को बीएलओ एप पर भरने का निर्देश दिया। मौके पर पंचायती राज प्रखंड पदाधिकारी दिगम्बर पांडेय सहित बीएलओ उपस्थित थे।